Gallery

Monday, January 7, 2019

Unknown

एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है प्राइमरी स्कूल


योगी सरकार शिक्षा को बढ़ावा दे रही है लेकिन दूसरी तरफ अध्यापक अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं 

मैनपुरी न्यूज़ - पूरा मामला जनपद मैनपुरी के बरनाहल विकास खंड क्षेत्र ग्राम पंचायत बनिगवा गणेशनगर गढ़िया का है जहां प्राथमिक विद्यालय में तैनात तीन शिक्षक है एक प्रधानाध्यापक के सहारे विद्यालय चल रहा है वही दोनों शिक्षामित्र अपनी मनमानी के चलते हप्ते हप्ते भर स्कूल नहीं जाते है प्रधानाध्यापक गोविन्द कुमार ने कई बार बेशिक शिक्षा अधिकारी मैनपुरी और ए वी एस ए बरनाहल से शिक्षामित्र ब्रजेश कुमार और श्रीमती उषा देवी की शिकायत की लेकिन इस मामले की सुनवाई किसी भी अधिकारी ने नहीं सुनी विद्यालय कक्षा 1 से 5 तक  संचालित है और प्रधानाध्यापक ही अकेले सभी कक्षाओं मैं पढ़ाता है प्रधानाध्यापक ने बताया स्कूल के काम से कभी मैनपुरी जाना होता है और बच्चों की पढ़ाई का स्तर दिनों दिन गिरता जा रहा है
Read More
Unknown

मैनपुरी के वृद्धा आश्रम में असहाय लोगों को कराया भोजन



मैनपुरी न्यूज़: मैनपुरी शहर के कुछ लोगों ने आज जेल रोड पर स्थित वृद्धा आश्रम में जाकर जरूरतमन्द लोगों को भोजन कराया व ज़रूरतमंद का सामान वितरित किया | वंश गुप्ता ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज के जरूरतमंदों की सहायता करना है। उन्होंने कहा कि जरूरत के लिए लोगों के सहयोग से सामान जुटाया जाता है। इसके बाद इसे लोगों को वितरित कर दिया जाता है। मौके पर संजय अग्रवाल, मनोज तापड़िया, माधव तापड़िया, लक्ष्मी नारायण, वंश गुप्ता, अशोक और वैभव अग्रवाल मौजूद रहे |




जिस वृद्धाश्रम में भोजन कराया

भोजन कराते हुए




Read More

Saturday, December 8, 2018

Unknown

फेसबुक वीडियो से होने वाली विज्ञापन आय का 55% हिस्सा भारतीय यूजर्स को देगा

  • facebook video ads news
  • फेसबुक पेज के जरिए वीडियो पब्लिश करने पर इसका फायदा मिलेगा
  • पेज के 10,000 फॉलोअर होने चाहिए, वीडियो को 60 दिन में 30,000 व्यू मिलना जरूरी
  • एक मिनट से कम ड्यूरेशन से व्यू गिनती में शामिल नहीं होंगे

नई दिल्ली. फेसबुक अपने भारतीय यूजर को विज्ञापन से मिलने वाले रेवेन्यू का 55% हिस्सा देगा। यूजर जो वीडियो पोस्ट करेंगे, फेसबुक उनमें ऐड ब्रेक इंसर्ट करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक ने इंडियन क्रिएटर डे ईवेंट के मौके पर शुक्रवार को इसका ऐलान किया

वीडियो की ड्यूरेशन कम से कम 3 मिनट होना जरूरी

  1. हिंदी और अंग्रेजी के साथ ही बंगाली, तमिल और मलयालम भाषाओं के कन्टेंट क्रिएटर्स को इसका फायदा मिलेगा। यूट्यूब से मुकाबला करने और ऑरिजनल वीडियो को बढ़ावा देने के लिए फेसबुक ने यह फैसला लिया है।
  2. तीन मिनट या इससे ज्यादा ड्यूरेशन के वीडियो में ऐड ब्रेक लगाया जाएगा। यूजर चाहें तो व्यक्तिगत वीडियो में खुद भी ऐड ब्रेक इंसर्ट कर सकते हैं या फिर इस ऑप्शन को बंद कर सकते हैं।
  3. वीडियो सिर्फ फेसबुक पेज के जरिए ही पब्लिश किए जा सकेंगे प्रोफाइल के जरिए नहीं। साथ ही उस पेज के कम से कम 10 हजार फॉलोअर भी होने चाहिए।
  4. वीडियो कन्टेंट पब्लिश करने वालों को ऐड रेवेन्यू प्रोग्राम का फायदा तभी मिलेगा जब 60 दिन में वीडियो को 30,000 व्यू मिलेंगे। सभी व्यू एक मिनट से कम के नहीं होने चाहिए।
Read More
Unknown

फेसबुक-इंस्टाग्राम पर राजनीतिक विज्ञापनों के लिए पहचान और लोकेशन बताना जरूरी

facebook political news

दुनिया / भारत : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में रूसी दखलंदाजी के आरोपों का सामना कर रही फेसबुक ने भारत में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पॉलिसी में बदलाव किया है। फेसबुक ने गुरुवार को एक ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी कि लोकसभा चुनाव के दौरान फेसबुक-इंस्टाग्राम पर राजनीतिक विज्ञापन चलाने के लिए विज्ञापनदाताओं को अपनी पहचान और लोकेशन बतानी होगी। फेसबुक का दावा है कि इससे चुनावों में विदेशी दखलंदाजी से बचा जा सकेगा।


  1. फेसबुक की प्रोडक्ट मैनेजर सारा क्लार्क स्किफ ने ब्लॉग पोस्ट में बताया, "फेसबुक-इंस्टाग्राम पर दिखाए जाने वाले राजनीतिक विज्ञापन को लेकर हम नए बदलाव करने जा रहे हैं। इससे पहले हमने यही बदलाव अमेरिका, ब्राजील और यूके के चुनावों के दौरान किए थे और अब हमारा अगला कदम भारत में होने वाले चुनावों पर है।"
  2. ब्लॉग पोस्ट में आगे लिखा है, "इस बदलाव का सीधा असर भारत में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के राजनीतिक विज्ञापनों पर होगा। अब अगर कोई भी व्यक्ति राजनीति से जुड़ा विज्ञापन फेसबुक या इंस्टाग्राम पर चलाना चाहता है तो उसके लिए उसे अपनी पहचान और लोकेशन की जानकारी देना होगा।"
  3. सारा ने बताया, "नई पॉलिसी के तहत, फेसबुक-इंस्टाग्राम पर चलने वाले राजनीतिक विज्ञापनों पर राजनीतिक विज्ञापन लिखा होगा ताकि लोगों को पता चल सके। साथ ही इस पर विज्ञापन देने वाले का नाम भी लिखा जाएगा। हालांकि, ये पॉलिसी न्यूज पब्लिशर्स पर लागू नहीं होगी।"
  4. फेसबुक के मुताबिक, राजनीतिक विज्ञापन दिखाने को लेकर नए बदलाव शुक्रवार से ही लागू हो गए हैं। साथ ही विज्ञापन दिखाने के लिए वेरिफिकेशन भी शुक्रवार से कराए जा सकते हैं।

फेसबुक ने किए ये दो बदलाव

  1. राजनीति से जुड़े विज्ञापन फेसबुक या इंस्टाग्राम पर दिखाने पर नीचे डिस्क्लेमर में विज्ञापनदाता का नाम भी दिखाई देगा। साथ ही इस विज्ञापन को देने वाले व्यक्ति का नाम भी दिखाया जाएगा।
  2. इसके अलावा राजनीतिक विज्ञापन को 'एड लाइब्रेरी' में 7 साल तक के लिए स्टोर किया जाएगा ताकि बाद में भी इस एक्सेस और देखा जा सके।

इस तरह करा सकेंगे वेरिफिकेशन

  1. फेसबुक-इंस्टाग्राम पर राजनीतिक विज्ञापन दिखाने के लिए विज्ञापनदाता भारत सरकार की तरफ से जारी आइडेंटिटी प्रूफ (पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट या लाइसेंस) के जरिए अपनी पहचान और लोकेशन का वेरिफिकेशन करा सकेंगे।
  2. इसके लिए विज्ञापनदाता अपने मोबाइल फोन या कम्प्यूटर पर फेसबुक लॉग-इन कर अपनी पहचान और लोकेशन की जानकारी दे सकते हैं। मोबाइल के जरिए वेरिफिकेशन कराने के लिए अपडेटेड ऐप डाउनलोड करना होगा।
Read More
Unknown

तिरपाल में रहने को मजबूर पात्र, नहीं मिले आवास

किशनी, मैनपुरी : शासन की आवास योजना जमीनी तौर पर दम तोड़ती नजर आ रही हैं। जटपुरा में कच्चे घरों पर तिरपाल तानकर रहने वालों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है। इससे योजना में पात्रों के चयन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने डीएम से आवास दिलाने की मांग की है।
जटपुरा के धर्मेन्द्र शर्मा, अरविंद पुत्रगण अहिबरन सिंह दिव्यांग है। दोनों भाई मां रामवती के साथ तिरपाल के नीचे जीवन गुजार रहे हैं। अंत्योदय कार्ड व दिव्यांग होने के बावजूद दोनों भाइयों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है। आरोप है कि उन्होंने कई बार आवास के लिए आवेदन किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्योंकि उनके पास देने के लिए सुविधा शुल्क नहीं था।
कुछ ऐसा हाल सुशील कुमार का भी है। मां शकुंतला देवी, पत्नी सोनी देवी और दो बच्चों के साथ तिरपाल के नीचे रहते हैं। भाई जितेंद्र कुमार भी परिवार समेत तिरपाल तानकर रहता है। इसी तरह गांव के ही रघुवीर भुर्जी को भी कच्चे मकान में तिरपाल तानकर रहना पड़ रहा है।
Read More
Unknown

40 वर्षीय व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या


कुरावली/ मैंनपुरी : थाना क्षेत्र के ग्राम नगला छिदू निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति की मारपीट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। थाना पुलिस  के द्वारा मामले की तय तक जाने के लिये खोजबीन की है रही है। 
   
मिली जानकारी के अनुसार नगला छिदू निवासी 40 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र अनोखेलाल अकबरपुर झाला निवासी जयपाल पुत्र लक्ष्मण सिंह के यहाँ पर शुक्रवार की सांय लगभग 5 बजे शराब पीने के लिये गये हुये थे। जयपाल के द्वारा भारी मात्रा में कच्ची शराब की बिक्री की जाती है। इसके यहाँ पर आस पास के गांवों के लोग शराब पीने के लिये आते है। मनोज कुमार भी शराब पीने के लिये गया था। शराब पीने के बाद लगभग 7 बजे जयपाल के द्वारा अपने साथियों की मदद से शराब के रुपये लेनदेन के बिबाद के चलते मनोज की मारपीट की गयी। काफी ज्यादा मारपीट करने से मनोज की मौत हो गयी। मनोज कुमार देर सांय तक जब घर नही लौटा तो परिवार के लोगों के द्वारा खोजबीन की गयी। तभी कुछ लोगो ने बताया कि वह अकबरपुर झाला के खेतों की तरफ जयपाल के द्वारा बेची जा रही शराब को पीने के लिये जाते हुये देखा है रात्रि के लगभग 8:30 बजे मनोज के परिवारीजनों ने अकबरपुर झाला की तरफ खेतों की तरफ जाकर मनोज की तलाश की तो खेतों में मनोज मृतक हालात मिला। तभी अकबरपुरझाला के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि मनोज की जयपाल ओर कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गयी है। मनोज की मौत की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी। मामले की तय तक जाने के लिये मामले की छानबीन की जा रही थी। लेकिन मनोज के परिवारीजनों की मांग थी कि वह शव को तब उठाने देगें जब सीओ कुरावली मौके पर पहुंच जाएंगे।
Read More
Unknown

निशुल्क ApnaFinder.com से जुड़ें

apnafinder.com

सभी शहर के व्यापरियों के लिए खुशखबरी अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए आज ही अपने व्यापार को अपने शहर की लोकल बिज़नेस डायरेक्टरी ApnaFinder.com पर रजिस्टर कराएं... सभी व्यापारी व प्रोफेशनल अपने शहर में अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए ApnaFinder.com से जुड़ें,
ज्यादा जानकारी के लिए इस मोबाइल नंबर +91-8272841000 पर शीघ्र संपर्क करें.
Read More

Friday, December 7, 2018

Unknown

मैनपुरी शहर के व्यापारियों के लिए खुशखबरी



मैनपुरी शहर के लोगों के लिए खुशखबरी मैनपुरी शहर को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी के फाउंडर अनुज चौहान बहुत प्रयास कर रहे हैं, 29 नवंबर को अपने जन्मदिन के अवसर पर कंपनी के फाउंडर अनुज चौहान ने अपने शहर मैनपुरी को डिजिटल बनाने के लिए शहर के व्यापारियों व प्रोफेशनल लोगों को दिया तोहफा, बिना कोई खर्च किये शहर के सभी व्यापारी व प्रोफेशनल निशुल्क अपना व्यापार अपने शहर की लोकल बिज़नेस डायरेक्टरी कंपनी ApnaFinder.com (अपनाफाइंडर.कॉम) वेबसाइट पर रजिस्टर कर सकते हैं वैसे इसके लिए 1000 रूपये खर्च करने पड़ते थे, इससे सभी लोग अपने आस पास के बिज़नेस को आसानी से सर्च कर सकते हैं, बहुत जल्द ऑनलाइन शॉपिंग की भी शुरुआत होगी ज्यादा जानकारी के लिए इस नंबर 08272841000 पर संपर्क कर सकते हैं
यह एक लोकल बिज़नेस डायरेक्टरी कंपनी है इससे सभी लोगों को दुकान, इंस्टिट्यूट, स्कूल, होटल्स, रेस्टोरेंट, बैंक, एटीएम, आदि का पता और उनके मोबाइल नंबर ढूंढने में आसानी होगी
Read More