Gallery

Saturday, December 8, 2018

Unknown

तिरपाल में रहने को मजबूर पात्र, नहीं मिले आवास

किशनी, मैनपुरी : शासन की आवास योजना जमीनी तौर पर दम तोड़ती नजर आ रही हैं। जटपुरा में कच्चे घरों पर तिरपाल तानकर रहने वालों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है। इससे योजना में पात्रों के चयन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने डीएम से आवास दिलाने की मांग की है।
जटपुरा के धर्मेन्द्र शर्मा, अरविंद पुत्रगण अहिबरन सिंह दिव्यांग है। दोनों भाई मां रामवती के साथ तिरपाल के नीचे जीवन गुजार रहे हैं। अंत्योदय कार्ड व दिव्यांग होने के बावजूद दोनों भाइयों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है। आरोप है कि उन्होंने कई बार आवास के लिए आवेदन किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्योंकि उनके पास देने के लिए सुविधा शुल्क नहीं था।
कुछ ऐसा हाल सुशील कुमार का भी है। मां शकुंतला देवी, पत्नी सोनी देवी और दो बच्चों के साथ तिरपाल के नीचे रहते हैं। भाई जितेंद्र कुमार भी परिवार समेत तिरपाल तानकर रहता है। इसी तरह गांव के ही रघुवीर भुर्जी को भी कच्चे मकान में तिरपाल तानकर रहना पड़ रहा है।

Unknown

About Unknown -

ApnaFinder.com एक लोकल सर्च सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है इस पर लोकल न्यूज़ भी देख सकते हैं, न्यूज़ व विज्ञापन देने के लिए +91-8272841000 इस नंबर पर संपर्क करें

Subscribe to this Blog via Email :